पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, शौच से लौटते समय हुआ हमला, हालत गंभीर
शौच कर वापस लौट रहे 27 वर्षीय युवक पर नामजद आरोपियों ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट —
एटा/जनमत न्यूज। जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फर्दपुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मार दिए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शौच कर वापस लौट रहे 27 वर्षीय युवक पर नामजद आरोपियों ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घायल युवक की पहचान फर्दपुरा निवासी नीलेश पुत्र संतपाल के रूप में हुई है। नीलेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेतों की ओर शौच के लिए गया था और वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पहले से रंजिश रखने वाले भूरे और उसके साथियों ने उसे घेर लिया और अवैध तमंचे से गोली चला दी। गोली नीलेश के बाएं हाथ के पास लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल नीलेश को तत्काल अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीएचसी अलीगंज के डॉक्टर शक्ति मीणा ने युवक की गंभीर स्थिति की पुष्टि की है।
घटना की सूचना मिलते ही जसरथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है। घायल के बयान के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Janmat News 
