पंद्रह हजार के इनामी शातिर लुटेरा आसिफ पुलिस मुठभेड़ में साथी समेत दबोचा गया
जनपद बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। स्वाट टीम देहात व गुलावठी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 15 हजार के इनामी शातिर लुटेरा आसिफ को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। जनपद बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। स्वाट टीम देहात व गुलावठी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 15 हजार के इनामी शातिर लुटेरा आसिफ को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से उसके साथी राशिद को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया।
एसपी देहात ने बताया कि घायल बदमाश मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र का निवासी आसिफ है, जिसके खिलाफ लूट, चोरी समेत 18 से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके साथी राशिद पर भी कई अपराधिक मामले हापुड़ जनपद में दर्ज हैं।
मुठभेड़ गुलावठी क्षेत्र के सैदपुर फ्लाईओवर के पास हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आसिफ के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। मौके से एक तमंचा, एक चाकू, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। सक्रिय पुलिस बल ने समय रहते इन्हें धर दबोच लिया।