प्रेम प्रसंग में बाधा बनी शादी, प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप

जनपद बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्रेम प्रसंग में बाधा बनी शादी, प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना खैरीघाट क्षेत्र के बाँसगढ़ी गांव के महंत पुरवा की है, जहां एक 20 वर्षीय युवक और उसी गांव की युवती का शव सौ मीटर की दूरी पर अलग-अलग पेड़ों से लटका मिला।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रमुख नामक युवक और अंजली नामक युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। लगभग एक माह पूर्व युवती की शादी परिजनों ने किसी अन्य स्थान पर कर दी थी। अंजली कुछ दिनों से अपने मायके आयी हुई थी। इसी दौरान, दोनों ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।

इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है, वहीं दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों की तहकीकात में जुट गई है।