सौथरा-सहायल मार्ग पर युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

युवक की मौत दुर्घटना से हुई है या किसी अन्य कारण से, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

सौथरा-सहायल मार्ग पर युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया से अरूण बाजपेयी की रिपोर्ट —

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद औरैया में सौथरा-सहायल मार्ग पर शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही सहायल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया।

पुलिस ने मृतक की पहचान पिंटू राजपूत पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी फतेहपुर, थाना सहार निकली के रूप में की। पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक का शव सड़क किनारे मिलने की सूचना जैसे ही आसपास के क्षेत्र में फैली, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय जनमानस में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। सहायल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युवक की मौत दुर्घटना से हुई है या किसी अन्य कारण से, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।