जेवर साफ करने के बहाने टप्पेबाजों ने महिला से उड़ाए एक लाख के झुमके, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

रायबरेली के लालगंज कस्बे के साकेत नगर मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब दो टप्पेबाजों ने जेवर साफ करने के बहाने महिला से एक लाख रुपये कीमत के झुमके ठग लिए और मौके से फरार हो गए।

जेवर साफ करने के बहाने टप्पेबाजों ने महिला से उड़ाए एक लाख के झुमके, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली के लालगंज कस्बे के साकेत नगर मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब दो टप्पेबाजों ने जेवर साफ करने के बहाने महिला से एक लाख रुपये कीमत के झुमके ठग लिए और मौके से फरार हो गए।

मोहल्ले की निवासी सरस्वती देवी के अनुसार, दो युवक बाइक से उनके घर पहुंचे और खुद को बर्तन व जेवर साफ करने वाला कारीगर बताया। पहले उन्होंने महिला की चांदी की अंगूठी चमकाकर उनका भरोसा जीता। इसके बाद महिला ने अपने सोने के झुमके साफ कराने के लिए दे दिए। युवकों ने झुमके एक डिब्बे में रखकर कहा कि “इस पर केमिकल लगा है, इसे गर्म पानी से धोना होगा।” जैसे ही महिला बर्तन धोने के लिए अंदर गईं, दोनों युवक मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद जब महिला ने डिब्बा खोला तो उसमें झुमके गायब मिले। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पीड़िता ने लालगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश में जुटी हुई है।