यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन सुबोध गोयल गिरफ्तार, 1400 करोड़ लोन फ्रॉड में ED की बड़ी कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार गोयल को 1400 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर लिया है...

BUSINESS NEWS: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार गोयल को 1400 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड (CSPL) और उसके प्रमोटर संजय सुरेका के खिलाफ चल रही जांच के सिलसिले में हुई है।
ईडी के मुताबिक, गोयल और सुरेका ने मिलकर यूको बैंक से लिए गए लोन फंड्स को शेल कंपनियों में डायवर्ट किया। जांच एजेंसी का आरोप है कि इस घोटाले से गोयल ने निजी लाभ भी कमाया। शुक्रवार को गोयल को दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर कोलकाता लाया गया, जहां उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया।
ईडी का दावा: घोटाले का आंकड़ा 6000 करोड़ तक पहुंच सकता है
ईडी के अनुसार, यह लोन फ्रॉड सिर्फ यूको बैंक तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कई बैंकों को मिलाकर कुल धोखाधड़ी की रकम 6000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
संजय सुरेका पर आरोप है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों और सहयोगियों के नाम से फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर लोन प्राप्त किए।
पहले भी हो चुकी हैं कार्रवाई
-
जनवरी 2025: ईडी ने संजय सुरेका की 210.07 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।
-
दिसंबर 2023: कोलकाता स्थित सुरेका के आवास पर छापेमारी में 2 करोड़ नकद, 4.5 करोड़ के गहने और दो लग्जरी कारें बरामद हुई थीं।
-
सुरेका को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
शेयर बाजार में यूको बैंक के शेयरों में तेजी
इस मामले की खबर के बावजूद शेयर बाजार में यूको बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली। सुबह 11 बजे बैंक का स्टॉक 2.81% की बढ़त के साथ ₹31.85 पर ट्रेड कर रहा था।