संजय निषाद ने महन्त राजू दास की टिप्पणी को बताया ‘अमर्यादित भाषा’
निषाद संविधान यात्रा को लेकर जनपद बहराइच पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सपा प्रेम दिखाते हुए महन्त राजू दास द्वारा मुलायम सिंह यादव को लेकर की गई टिप्पणी को गलत बातया है.
बहराइच/जनमत। निषाद संविधान यात्रा को लेकर जनपद बहराइच पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सपा प्रेम दिखाते हुए महन्त राजू दास द्वारा मुलायम सिंह यादव को लेकर की गई टिप्पणी को गलत बातया है. संजय निषाद ने कहा कि जिस महापुरुष को भारत रत्न से नवाजा गया हो उसके विषय में इस तरह के शब्द अमर्यादित भाषा में आते हैं आज हमारी पहचान मुलायम सिंह यादव की वजह से ही है.
बीजेपी के ऊपर निशाना साधते हुए संजय निषाद ने कहा कि अगर 2027 में हम फिर से बीजेपी के सहयोगी बने इसके लिए बीजेपी को इन मछुआ समुदाय की आवाज को सुनना होगा अन्यथा आगामी चुनाव में परिणाम सार्थक नही होंगे.
संजय निषाद ने दूसरी पार्टियों से भाजपा में आये नेताओं पर करारा वार करते हुए कहा कि ये सपा बसपा के वो विभीषण हैं जिन्होंने सपा बसपा की नैया डुबो दी. अब यह भाजपा की नैया डूबने के लिए भजपा में आ गए हैं ये लोग जाति का नेता बनेंगे भाजपा की मलाई खाएंगे और चुनाव में भाजपा को ही हरवाएंगे.
2027 के चुनाव में लड़ाई की भूमिका निषाद समाज के लोग करेंगे ऐसे में जो पार्टी निषाद समाज को साथ में लेकर चलेगी वही विजय हासिल करेगी.
संजय निषाद यूपी सरकार को सलाह देते हुए तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष से आए शकुनी को सलाहकार के रूप में ना रखें बल्कि हम जैसे कृष्ण को सलाहकार के रूप में रखें.
REPORTED BY- RIZWAN KHAN