सीएचसी रतनपुर में एक दिवसीय मेगा कैंप,ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन
सीएचसी रतनपुर में आज बुधवार को एक दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने रिबन काटकर किया। इस शिविर में 10 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की नि:शुल्क एचआईवी जांच एवं दवाईया वितरित की गई।

सोनौली महराजगंज (जनमत):- सीएचसी रतनपुर में आज बुधवार को एक दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने रिबन काटकर किया। इस शिविर में 10 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की नि:शुल्क एचआईवी जांच एवं दवाईया वितरित की गई।
शिविर में सीएचसी रतनपुर प्रभारी डॉ. राकेश सिंह, डॉ.जितेंद्र, डॉ.शेफाली, धर्मेंद्र शाही, हरि नाथ यादव सहित सीएचसी के समस्त स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
इसके अलावा भाजपा मंडल महामंत्री गजाधर दुबे, ग्राम प्रधान अनिल वर्मा, प्रधान दुर्गेश पासवान, बीडीसी भोरहई साहनी, नीरज, आनंद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक नि:शुल्क जांच एवं दवाइयां उपलब्ध कराना है, जिससे वे बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त कर सकें। उन्होंने ऐसे शिविरों के आयोजन को सराहनीय बताते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की।
सीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि इस शिविर में एचआईवी जांच के अलावा स्वास्थ्य संबंधी अन्य महत्वपूर्ण परामर्श भी लोगों को दिया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।बता दे कि स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं और जागरूकता भी बढ़ती है।
Reported By- Vijay Chaurasiya
Published By- Ambuj