Mukul Dev Passed Away: अभिनेता मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
सिनेमा और टेलीविजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। फिल्मों और टीवी में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में 23 मई 2025 की रात निधन हो गया।

Mukul Dev Passed Away: सिनेमा और टेलीविजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। फिल्मों और टीवी में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में 23 मई 2025 की रात निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज जारी था।
लंबे समय से बीमार चल रहे थे मुकुल
मुकुल देव के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और अभिनेता विंदू दारा सिंह ने की। उन्होंने बताया कि मुकुल पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और लगातार इलाज के चलते वे खुद को लोगों से अलग कर चुके थे। विंदू ने कहा, "मुकुल अब खुद को स्क्रीन पर नहीं देख पाएंगे। वे एक बेहतरीन इंसान थे, और उनकी कमी हमेशा खलेगी।"
अंतिम संस्कार आज दिल्ली में
मुकुल देव के भाई और अभिनेता राहुल देव ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस दुखद समाचार की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मुकुल का निधन दिल्ली में हुआ और उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे दिल्ली में ही किया जाएगा।
इंडस्ट्री में शोक की लहर
मुकुल देव के असामयिक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल, जो मुकुल की करीबी दोस्त थीं, ने एक इमोशनल पोस्ट के ज़रिए अपना दुख जताया। उन्होंने कहा कि मुकुल ने कभी अपनी बीमारी के बारे में किसी को नहीं बताया। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं अब भी उनके नंबर पर कॉल कर रही हूं, शायद वे फोन उठाएं..."
मुकुल देव का करियर: टीवी से सिनेमा तक
· मुकुल देव ने 1996 में दूरदर्शन के शो 'मुमकिन' से अपने करियर की शुरुआत की थी।
· उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ फिल्म 'दस्तक' (1996) से बॉलीवुड में कदम रखा।
· उनके अन्य चर्चित फिल्मों में शामिल हैं:
'वजूद' (1998), 'कोहराम' (1999), 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' (2001), 'सन ऑफ सरदार', 'यमला पगला दीवाना' आदि।
वे हिंदी और पंजाबी के साथ-साथ बंगाली, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुके थे। मुकुल ने टेलीविजन, म्यूजिक एल्बम्स और रियलिटी शोज़ में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए उन्हें 7वां अमरीश पुरी पुरस्कार प्रदान किया गया था।
मुकुल देव का यूं चले जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके फैंस और सहयोगी उन्हें एक संजीदा कलाकार और नेक इंसान के रूप में याद रखेंगे।