दिल्ली-मुंबई समेत कई बड़े शहरों के बाद नोएडा तक पहुंचा कोरोना वायरस, बढ़ रहे मामले
देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। दिल्ली, मुंबई, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे बड़े शहरों में कोविड-19 के नए मामलों में इज़ाफा देखा जा रहा है। अब नोएडा और गाजियाबाद में भी कोरोना संक्रमण के केस सामने आने लगे हैं,

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। दिल्ली, मुंबई, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे बड़े शहरों में कोविड-19 के नए मामलों में इज़ाफा देखा जा रहा है। अब नोएडा और गाजियाबाद में भी कोरोना संक्रमण के केस सामने आने लगे हैं, जिससे NCR में चिंता की लहर है।
आपको बतादेंकि तीन साल बाद दिल्ली में कोरोना की वापसी हो चुकी है,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन वर्षों में पहली बार कोविड-19 के 23 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अधिकांश मरीजों में हल्के लक्षण हैं और अब तक कोई मौत दर्ज नहीं हुई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की इस नई लहर के पीछे JN.1 वैरिएंट (ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट) जिम्मेदार है, जो फिलहाल WHO द्वारा चिंताजनक श्रेणी में नहीं रखा गया है। यह वैरिएंट सामान्य फ्लू जैसा है और अधिकांश मरीज 3-4 दिनों में ठीक हो जा रहे हैं।
नोएडा में इस लहर का पहला मरीज (55 वर्षीय) शनिवार को सामने आया। गाजियाबाद में अब तक चार नए केस दर्ज हो चुके हैं। अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, टेस्टिंग किट और वैक्सीन स्टॉक की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।
अब तक केरल में कोरोना वायरस सबसे अधिक 273 के नए केस मिले , सभी जिलों में निगरानी बढ़ाई दी गई है| इसके साथ ही मुंबई में मई महीने में 95 केस मिले है, अस्पताल में केवल 16 मरीज भर्ती है|ठाणे में पिछले तीन दिन में 10 केस मिले है | कर्नाटक में 35 केस, जिनमें एक नौ महीने का बच्चा भी शामिल। अहमदाबाद में एक दिन में 20 केस, मई में कुल केस 39। यहां अभी भी 31 मरीज सक्रिय हैं।
क्या हैं लक्षण और सावधानियां?
सामान्य लक्षण: बुखार,
नाक बहना,
गले में खराश,
सिरदर्द, थकान
विशेषज्ञों का कहना है, "स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। घबराने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन सावधानी जरूरी है।" हालांकि कोविड-19 के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है। सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट पर हैं और अस्पतालों को पूरी तैयारी के निर्देश दिए जा चुके हैं। जनता से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, लक्षणों पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर जांच करवाएं।