मामूली बात लेकर युवकों में मारपीट जमकर चले लाठी डंडे, जांच में जुटी पुलिस

जिले में मार-पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ में मौजूद लोग आपस में मार-पीट कर रहे है। इस मार पीट में कई लोग घायल बताए जा रहे है। इतना ही नही दबंगों ने पुलिस के सामने भी मारपीट किया।

मामूली बात लेकर युवकों में मारपीट जमकर चले लाठी डंडे, जांच में जुटी पुलिस

कौशांबी/जनमत। जिले में मार-पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ में मौजूद लोग आपस में मार-पीट कर रहे है। इस मार पीट में कई लोग घायल बताए जा रहे है। इतना ही नही दबंगों ने पुलिस के सामने भी मारपीट किया। वीडियो में एक सिपाही युवक को पकड़ कर ले जा रहा था। तभी युवक के उत्तेजित होने पर सिपाही भी युवक को थप्पड़ जड़ देता है। किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल दिया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
घटना मंझनपुर कोतवाली के टेवा गाँव का है। जहाँ पर बताया जा रहा है कि वंश केशरवानी और नीतीश श्रीवास्तव के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। मंगलवार को किसी बात पर फिर से दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी। और जमकर मारपीट हुई। मामले में सीओ मंझनपुर शिवंक सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और बीच बचाव कर मामले को शान्त कराया। जो अन्य आवश्यक कार्यवाई है वह की जा रही है। पुलिस के सामने मारपीट की घटना की सूचना तत्काल चौकी को मिली। सभी पुलिस मौके पर पहुचकर बीच बचाव किया। जो घायल है उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

REPORTED BY - RAHUL BHATT

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR