उप्र में बच्चों के लिए खुशखबरी, अब 10 दिन बिना बस्ते के जाएंगे स्कूल; बैगलेस क्लास लागू

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10 दिन बैगलेस क्लास लागू की गई है। इससे बच्चों को किताबों की जगह खेल, गतिविधियां और प्रैक्टिकल सीखने का मौका मिलेगा।

उप्र में बच्चों के लिए खुशखबरी, अब 10 दिन बिना बस्ते के जाएंगे स्कूल; बैगलेस क्लास लागू
Published By- Diwaker Mishra

लखनऊ/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश सरकार अब स्कूलों में बच्चों का बोझ कम करने और पढ़ाई को मजेदार बनाने पर जोर दे रही है। इसी पहल के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में 10 दिन बैगलेस क्लास लागू की गई है। इससे बच्चों को किताबों की जगह खेल, गतिविधियां और प्रैक्टिकल सीखने का मौका मिलेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत चल रही आनंदम योजनाके अनुसार एक बड़ा बदलाव किया है। अब सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पूरे साल में 10 दिन स्कूल बैग लाने की जरूरत नहीं होगी। शनिवार को स्कूल में क्लास 6 से 8 तक के बच्चों को खेल कूद,पिकनिक, भाषण, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिता में शामिल कराया जाएगा।

बैगलेस दस दिनों में बच्चों के बहुमुखी विकास से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा परिषदीय उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व केजीबीवी के बच्चों के लिए आनंदम मार्गदर्शिका विकसित की गई है।

इसके जरिये विद्यार्थियों को आनंदमय वातावरण में सीखने का अनुभव देने, विद्यार्थियों को व्यावहारिक व अनुभव वाली शिक्षा देने, समग्र शिक्षा पर जोर, उनकी सीखने की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास होगा। साथ ही कौशल आधारित गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा, समुदाय के साथ जुड़ने, स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों व स्थानीय व्यवसाय की समझ विकसित की जाएगी।

बैगलेस दिवस के तय दिन

नवंबर का तीसरा व चौथा शनिवार। दिसंबर में पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा शनिवार। जनवरी में तीसरा व चौथा शनिवार। फरवरी में पहला व दूसरा शनिवार।