सपा मुखिया अखिलेश यादव का चुनाव आयेाग पर तीखा हमला कहा चुनाव आयोग 'जुगाड़ आयोग' है !
बिहार में भले ही अभी विधानसभा चुनावों के लिए समय हो, हालांकि चुनावों से पहले ही देशभर में बिहार चुनाव की चर्चा हो रही है. इसके पीछे की वजह बिहार में हुई SIR है. इसके बाद से ही.........

बिहार में भले ही अभी विधानसभा चुनावों के लिए समय हो, हालांकि चुनावों से पहले ही देशभर में बिहार चुनाव की चर्चा हो रही है. इसके पीछे की वजह बिहार में हुई SIR है. इसके बाद से ही विपक्ष सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोल रहा है.बता दे की
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को निर्वाचन आयोग को 'जुगाड़ आयोग' करार देते हुए सवाल उठाया कि जब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से सवा करोड़ वोटरों को अपना घपला पकड़ सकता है तो फिर हमारे द्वारा दिये गये 17 हजार से ज्यादा हलफनामों का जवाब क्यों नहीं दे रहा है? अखिलेश यादव ने एक्स पर इस पोस्ट में एक समाचार चैनल का वीडियो साझा किया है। चैनल की खबर में दावा किया गया है कि एआई के ज़रिए पंचायत चुनाव के मद्देनजर सवा करोड़ मतदाता कम किए जा रहे हैं। इसमें यह भी दावा किया गया है कि एआई के ज़रिए अलग अलग गांवों में डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान हुई है जिनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।
देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा पिछले माह एक प्रेसवार्ता में 'वोट चोरी' और अन्य अनियमितताओं के विपक्ष के आरोपों को गलत बताया गया था। अखिलेश ने 'एक्स' पर एक अन्य संदेश में कहा था कि सपा ने 'वोट डकैती' के संबंध में 18 हजार शपथ पत्र आयोग को दिये थे, लेकिन कार्रवाई शून्य है।
बाद में अखिलेश ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा, चुनाव आयोग, जिलाधिकारी की तिकड़ी अभी तक हमारे द्वारा दिए गए 18 हजार हलफनामों में से सिर्फ 14 का ही जवाब दे पाई है। यादव ने 'एक्स' पर सोमवार को एक अन्य पोस्ट में कहा कि भाजपा ने जब से विश्वविद्यालयों का 'संगी-साथीकरण' किया है तब से विश्वविद्यालय प्रशासन की भेदकारी व पक्षपाती राजनीति का छात्रों की पढ़ाई और उनके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। भाजपा जाए तो शिक्षा आए!
गौरतलब है कि राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों के बाद से ही चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्षी दलों ने मोर्चा खोला हुआ है। इन दिनों राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा भी बिहार में निकाल रहे हैं। इस यात्रा में शामिल होने अखिलेश यादव भी बिहार गए थे