भीषण ठंड में बेसहारा पशुओं के संरक्षण को आगे आया एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़

अभियान का नेतृत्व क्लब के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में क्लब की टीम न केवल पशुओं को गर्म वस्त्र उपलब्ध करा रही है, बल्कि उनके लिए जल, चारे और गुड़ जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर रही है।

भीषण ठंड में बेसहारा पशुओं के संरक्षण को आगे आया एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट —

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जनपद में लगातार पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा इस वर्ष भी बेसहारा पशुओं के संरक्षण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। क्लब द्वारा सड़क पर लावारिस घूम रहे गाय, बछड़े और भैंस जैसे पशुओं को ठंड से बचाने के लिए बोरे से बने वस्त्र और बोरे के कोट पहनाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें सर्द हवाओं और ठिठुरन से राहत मिल सके।

इस अभियान का नेतृत्व क्लब के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में क्लब की टीम न केवल पशुओं को गर्म वस्त्र उपलब्ध करा रही है, बल्कि उनके लिए जल, चारे और गुड़ जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर रही है। इसी क्रम में चिलबिला, महुली, सदर बाजार सहित विभिन्न गली-कूचों और चौराहों पर घूम रहे गायों और बछड़ों को पकड़कर उन्हें बोरे और बोरे के कोट पहनाए गए।

इस अवसर पर रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि पशुओं का संरक्षण हम सभी का नैतिक और सामाजिक दायित्व है। उन्होंने जनमानस से अपील की कि अपने घरों और गांवों में घूमने वाले घुमंतू पशुओं को इस भीषण ठंड में बचाने के लिए बोरे के कोट पहनाएं। साथ ही जरूरतमंद गरीबों और असहाय लोगों को भी गर्म कपड़े, कंबल आदि देकर उन्हें सर्दी से राहत पहुंचाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि धरती पर पशुओं को भी उतना ही जीने का अधिकार है जितना मनुष्यों को। मनुष्य तो अपनी व्यथा स्वयं व्यक्त कर सकता है, लेकिन ये बेजुबान जानवर हमारे सहयोग और संवेदना पर निर्भर हैं।

अभियान में क्लब के अनेक पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे, जिनमें सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, संजय कनौजिया, आदर्श उमरवैश्य, विवेक यादव, दयाराम मौर्य, देवेंद्र कुमार, अनवर, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, अमन गुप्ता और शिवम खंडेलवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। क्लब द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जनपद में मानवता और संवेदनशीलता का एक प्रेरणादायी उदाहरण बन रहा है।