शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं का हल्लाबोल
जनपद के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के देवनाथपुर गांव में शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से दुकान को तुरंत बंद कराने की मांग की।

भदोही/जनमत। जनपद के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के देवनाथपुर गांव में शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से दुकान को तुरंत बंद कराने की मांग की।
बता दें कि प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि शराबी नशे में धुत होकर गाली-गलौज और अभद्रता करते हैं। अश्लील शब्द बोलते हुए छिंटाकशी करते है। जिससे उनका घर से निकलना दूभर हो गया है। महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वो सड़क पर और बड़ा आंदोलन करेंगी। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।
REPORTED BY - ANAND TIWARI
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR