रायबरेली में बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु डीह विद्युत उपखंड की जागरूकता रैली निकली

रैली उपखंड कार्यालय से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री, जहां विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को बिजली से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

रायबरेली में बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु डीह विद्युत उपखंड की जागरूकता रैली निकली
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। बिजली उपभोक्ताओं को विभागीय योजनाओं, छूट सुविधाओं और सुरक्षित विद्युत उपयोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डीह विद्युत उपखंड द्वारा सोमवार को उपभोक्ता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व एसडीओ सुरेन्द्र कुमार और जेई प्रवीण पांडे ने किया।

रैली उपखंड कार्यालय से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री, जहां विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को बिजली से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने उपभोक्ताओं को बताया कि विभाग की ओर से बकाया बिजली बिल जमा करने पर विशेष छूट और अन्य उपभोक्ता हितैषी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ समय से बिल जमा करके आसानी से उठाया जा सकता है।

कर्मचारियों ने लोगों से अपील की कि वे समय पर अपना बिजली बिल जमा करें, अनधिकृत/अवैध कनेक्शन न लें, और बिजली का सुरक्षित एवं जिम्मेदार उपयोग करें।

अधिकारियों ने बताया कि सरकार और विद्युत विभाग का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए उपभोक्ताओं को भी जागरूक एवं जिम्मेदार बनना होगा। रैली के दौरान कर्मचारियों ने जनता को ऊर्जा संरक्षण, लाइन लॉस रोकने और सुरक्षित घरेलू वायरिंग जैसे मुद्दों पर भी जागरूक किया। रैली में बड़ी संख्या में विद्युत कर्मचारी शामिल रहे और लोगों से बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग की अपील की।