आशा बहुओं का सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन, 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
आशा वर्कर्स ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगी। यूनियन ने राज्य सरकार से मानदेय में वृद्धि, नियमितीकरण और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की।
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। फर्रुखाबाद में उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन की कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय का घेराव कर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। आशा बहुओं ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा।
प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे पिछले कई दशकों से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रही हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली। आशा बहुओं ने बताया कि वे 99 प्रतिशत स्वास्थ्य संबंधी कार्यों को पूरा करती हैं, फिर भी उनके भुगतान नियमित रूप से नहीं किए जाते। कई कार्यों का भुगतान महीनों से लंबित है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
आशा वर्कर्स ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगी। यूनियन ने राज्य सरकार से मानदेय में वृद्धि, नियमितीकरण और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की।
यह विरोध प्रदर्शन फतेहगढ़ स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता शामिल हुईं और “हमारा हक दो, न्याय दो” जैसे नारे लगाते हुए अपनी आवाज बुलंद की।

Janmat News 
