औरैया में सड़क हादसे की भयावह तस्वीर वायरल, सर्विस रोड के गड्ढे ने ली महिला की मुस्कान

हादसा सर्विस रोड पर बने गहरे गड्ढे में बाइक का पहिया जाने से हुआ। अचानक झटका लगने से महिला संतुलन खो बैठी और सड़क पर जा गिरी।

औरैया में सड़क हादसे की भयावह तस्वीर वायरल, सर्विस रोड के गड्ढे ने ली महिला की मुस्कान
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज। सदर कोतवाली क्षेत्र के दयालपुर चौराहे के पास शशी टायर के समीप सर्विस रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बाइक पर बैठी महिला अचानक उछलकर सड़क पर गिरती दिख रही है। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सर्विस रोड पर बने गहरे गड्ढे में बाइक का पहिया जाने से हुआ। अचानक झटका लगने से महिला संतुलन खो बैठी और सड़क पर जा गिरी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीते रविवार का है और इसे राहगीरों ने मोबाइल में कैद किया था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की यह स्थिति लंबे समय से खराब है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की अनदेखी के कारण यहां रोज हादसे होते हैं। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से सड़क की मरम्मत और सुरक्षा उपायों की मांग की है।

हादसे में घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और वह जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।