फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा टला — रनवे पर अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुसा प्राइवेट जेट, सभी यात्री सुरक्षित
जेट सर्विस एवियेशन प्राइवेट लिमिटेड का एक प्राइवेट जेट (VT-DAZ) रनवे पर उड़ान भरते वक्त अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा। हादसे में विमान सवार सभी यात्री और दो पायलट बाल-बाल बच गए।

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। फर्रुखाबाद जनपद में उस समय हड़कंप मच गया, जब जेट सर्विस एवियेशन प्राइवेट लिमिटेड का एक प्राइवेट जेट (VT-DAZ) रनवे पर उड़ान भरते वक्त अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा। हादसे में विमान सवार सभी यात्री और दो पायलट बाल-बाल बच गए।
सूत्रों के अनुसार, यह प्राइवेट जेट औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के एमडी को लेकर आया था, जो निर्माणाधीन कंपनी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उड़ान भरते समय विमान का संतुलन बिगड़ने से यह रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा धंसा।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए, और राहत कार्य शुरू कराया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अगर विमान रनवे से कुछ दूरी और आगे बढ़ता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के हवाई पट्टी की बताई जा रही है।