जेल कर्मी ने जेलर पर लगाया अय्याशी करने का गम्भीर आरोप

जेल कर्मी का रुंधे हुए गले से आरोप लगाते हुए वीडियो हुआ सोशल मीडिया वायरल, वीडियो सामने आने के बाद डीएम एटा ने बनाई जांच समिति,अपर जिला मजिस्ट्रेट को सौंपी जांच

जेल कर्मी ने जेलर पर लगाया अय्याशी करने का गम्भीर आरोप

जेल कर्मी का रुंधे हुए गले से आरोप लगाते हुए वीडियो हुआ सोशल मीडिया वायरल, वीडियो सामने आने के बाद डीएम एटा ने बनाई जांच समिति, अपर जिला मजिस्ट्रेट को सौंपी जांच


एटा/जनमत। जिला कारागार में जेल में तैनात जेल कर्मी के चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। वायरल वीडियो में जेल दरोगा ने जेलर प्रदीप कश्यप पर उत्पीड़न करने और अय्याशी का शौक पूरा करने के लिए गैर समुदाय की लड़कियां मंगाने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कही है। वही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एटा में हड़कंप मचा हुआ है।
एटा जिला कारागार में तैनात जेल जेल कर्मी राजीव हंस कुमार ने चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है।जेल हेड वार्डन ने जेलर प्रदीप कश्यप, चीफ अरविंद और डिप्टी जेलर जहान सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरोगा ने जेलर पर अय्याशी का शौक पूरा करने के लिए गैर समुदाय की लड़कियां मंगाने और डिमांड पूरी नहीं करने पर उत्पीड़न करने और छुट्टी ना देने सहित तमाम गम्भीर आरोप लगाए हैं। दरोगा ने परेशान होकर रुंधे हुए गले से आत्महत्या करने की बात करते हुए वीडियो अपने फॉलोअर्स के बीच वायरल कर दिया है। दरोगा का वीडियो वायरल होने के बाद एटा के जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने संज्ञान लेते हुए संयुक्त रूप से जांच बैठाई है। डीएम ने अपर जिला मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी राजकुमार मौर्य को जांच अधिकारी नामित किया है। वीडियो सामने आने के बाद एटा जेल प्रशासन पर गम्भीर सवाल उठने लगे हैं।
एटा जेल में तैनात जेल वार्डन राजीव हंस के वायरल हुए चार वीडियो में वह कह रहे हैं कि आमतौर पर लोग पुलिस वालों से डरते हैं लेकिन पुलिस वाले कितने दुखी रहते हैं यह मैं आपको बता रहा हूं। एटा जेल में तैनात प्रदीप कश्यप ने सब की जिंदगी खराब कर रखी है। शादी के नाम पर एक नर्स का उत्पीड़न किया। कासगंज की एक लड़की को शादी के लिए गुमराह कर रखा है। हंस ने  आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले सत्र में 6 महीने छुट्टी नहीं दी गई। इस सत्र में भी 5 महीने से छुट्टी नहीं दी गई है। वीडियो वायरल करने वाले दिन का वाक्या बताते हुए कहा मैं ड्यूटी करके आ रहा था। बगिया के सामने मेरी बेइज्जती की गई। जेल के कुछ कर्मचारी अरविंद कुमार और डिप्टी जेलर जहां सिंह ने जेलर को मेरे खिलाफ भड़का रखा है। मैं मरना नहीं चाहता लेकिन मजबूर हूं। मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा है दोस्तों। मैं आपकी दुनिया से जा रहा हूं रुंधे हुए गले से दरोगा ने कहा कि मैं दुखी हूं परेशान हूं जी नहीं पा रहा हूं इसलिए आत्महत्या करूंगा। सुबह ड्यूटी पर भी नहीं जाऊंगा आप लोगों का मुझे बहुत प्यार मिला मजबूर होकर आत्महत्या कर रहा हूं। यह भी कहाकि जेल अधीक्षक की पहली पोस्टिंग है वह ज्यादा नहीं समझ पाते हैं। 

मामले पर जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण में डीआई  जेल पी एन पांडेय के स्तर से जांच कराई जा रही है। आगरा के जेल अधीक्षक जांच कर रहे हैं।

REPORTED BY - NAND KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR