औरैया: 20 मिनट तक चला युवक की पिटाई का तांडव, वीडियो हुआ वायरल; पुलिस कर रही जांच
औरैया जनपद के अछल्दा कस्बे के सराय बाजार स्थित रेलवे फाटक के पास शुक्रवार दोपहर करीब 12:40 बजे आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को घेरकर बेरहमी से पीट दिया।
औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट
औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद के अछल्दा कस्बे के सराय बाजार स्थित रेलवे फाटक के पास शुक्रवार दोपहर करीब 12:40 बजे आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को घेरकर बेरहमी से पीट दिया। हमलावरों ने युवक को लात-घूंसों से जमकर मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, लाइन के किनारे रहने वाले युवक पर अचानक हमला किया गया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन हमलावर मारपीट करते हुए फरार हो गए।
मारपीट की पूरी घटना किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीड़ित युवक की पहचान हरीगंज बाजार निवासी गोलू ठाकुर पुत्र राम मोहन ठाकुर के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
