औरैया: बाइक-मोपेड की भिड़ंत में मामा-भांजे समेत तीन की मौत, वाहन सवार नहीं लगाए थे हेलमेट

उप्र के औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के दिबियापुर रोड पर सोमवार शाम बाइक और मोपेड की भिड़ंत हो गई।

औरैया: बाइक-मोपेड की भिड़ंत में मामा-भांजे समेत तीन की मौत, वाहन सवार नहीं लगाए थे हेलमेट
Published By- Diwaker Mishra

औरैया से अरुण वाजपेयी खान की रिपोर्ट

औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के दिबियापुर रोड पर सोमवार शाम बाइक और मोपेड की भिड़ंत हो गई। हादसे में मोपेड सवार मामा-भांजे और बाइक चालक सड़क किनारे खंती में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में तीनों की मौत हो गई। दोनों वाहनों के चालक हेलमेट नहीं पहने थे।

मिली जानकारी के अनुसार फफूंद थाना क्षेत्र के गांव भाऊपुर निवासी रामवीर (40) और उनका भांजा सहार के गांव पंडपुर निवासी तेज सिंह (30) सोमवार को मजदूरी करने फफूंद गए थे। शाम को दोनों मोपेड से घर जा रहे थे।

दिबियापुर रोड स्थित दयालनगर बंबे के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी मोपेड टकरा गई। हादसे में मोपेड सवार मामा-भांजे और बाइक चालक फफूंद के गांव बिलराई निवासी अजय राजपूत सड़क किनारे खंदी में गिरने से घायल हो गए।

इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और एंबुलेंस से दिबियापुर सीएचसी भेजा। सीएचसी में डॉक्टर ने भांजे तेज सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रामवीर और अजय राजपूत को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले अजय राजपूत ने भी दम तोड़ दिया।

देर रात अस्पताल में मामा रामवीर की भी मौत हो गई। हादसे की जानकारी के बाद फफूंद व दिबियापुर थाने का फोर्स अस्पताल पहुंचा। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। शव देख परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजन सूचना पर पहुंच गए हैं। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।