दरगाह मेला नीलामी पर लगी रोक
सैय्यद सालार मसूद गाज़ी की दरगाह पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले को लेकर इस वक्त बड़ी अपडेट सामने आई है। दरगाह पर मेले के ठेके की जो नीलामी 23 मार्च को होनी थी, उसे अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। मेला कमेटी ने बाकायदा नोटिस चस्पा कर इस फैसले की जानकारी दी है।

बहराइच/जनमत। सैय्यद सालार मसूद गाज़ी की दरगाह पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले को लेकर इस वक्त बड़ी अपडेट सामने आई है। दरगाह पर मेले के ठेके की जो नीलामी 23 मार्च को होनी थी, उसे अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। मेला कमेटी ने बाकायदा नोटिस चस्पा कर इस फैसले की जानकारी दी है।
गाजी मियां की दरगाह पर हर साल लगने वाला मेला दो महीने पहले से तैयारियों के तहत ठेके पर दिया जाता था। यह ठेका नीलामी के ज़रिए होता है, जिसमें दरगाह कमेटी को हर साल करोड़ों की आमदनी होती थी। लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं। मेला ठेके की नीलामी को लेकर अचानक रोक लगा दी गई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और जायरीनों के बीच भी चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।
फिलहाल, मेला कमेटी ने साफ किया है कि अगला आदेश आने तक कोई नीलामी नहीं होगी। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस बार मेला समय पर लगेगा या नहीं?