चोरी की भैंस व पिकअप वाहन समेत भैंस चोरी करने वाला गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप वाहन को रोका। वाहन चालक जमशेर अली उर्फ छोटू ने पिकअप भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

चोरी की भैंस व पिकअप वाहन समेत भैंस चोरी करने वाला गिरफ्तार 
REPORTED BY - RAM MISHRA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी/जनमत न्यूज़। जिले की संग्रामपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भैंस चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की भैंस और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप वाहन को रोका। वाहन चालक जमशेर अली उर्फ छोटू ने पिकअप भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर वाहन से एक भैंस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ 23 सितंबर को ग्राम जरौटा के पास से भैंस चोरी की थी और उसे जंगल में छिपाया था। बाद में इसे बेचने के लिए ले जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी मई माह में एक भैंस चोरी कर रामनगर, अमेठी के पशु बाजार में बेच चुका है। वर्तमान में आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसके साथियों की तलाश जारी है।