प्राथमिक विद्यालय में आकाशीय बिजली गिरने से 6 छात्र-छात्राएं घायल, एक रेफर

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजुआ नगला स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। विद्यालय की छत पर आकाशीय बिजली गिरने से 6 छात्र-छात्राएं घायल हो गए।

प्राथमिक विद्यालय में आकाशीय बिजली गिरने से 6 छात्र-छात्राएं घायल, एक रेफर
REPORTED BY - RAM VARESH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

संभल/जनमत न्यूज। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजुआ नगला स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। विद्यालय की छत पर आकाशीय बिजली गिरने से 6 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। घायलों को तुरंत गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक छात्र की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही गुन्नौर के पूर्व भाजपा विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, सपा विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव समेत स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 10:30 बजे आकाशीय बिजली विद्यालय की छत पर गिरी, जिससे छत का मलबा गिरने से बच्चे घायल हो गए। घायल छात्रों की पहचान इस प्रकार है सचिन पुत्र संतोष (10 वर्ष), अंतेय पुत्री बबलू (9 वर्ष), गुड्डू पुत्र प्रताप (8 वर्ष), शिवा पुत्र ओमकार (8 वर्ष), रिंकी पुत्री रणविजय (5 वर्ष) घायल छात्र सचिन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अलीगढ़ रेफर किया गया है। अन्य बच्चों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।