बहराइच: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार फूटा गुस्सा, हिन्दू संगठनों ने फूंका यूनुस सरकार का पुतला
बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और भीड़ के द्वारा की जा रही नृसंश हत्या के विरोध में आज जनपद बहराइच में हिंदू संगठनों के द्वारा बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ जनाक्रोश रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट
बहराइच/जनमत न्यूज़। बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और भीड़ के द्वारा की जा रही नृसंश हत्या के विरोध में आज जनपद बहराइच में हिंदू संगठनों के द्वारा बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ जनाक्रोश रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया और यूनुस सरकार का पुतला भी फूंका गया।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा आज भारी संख्या में रैली निकाल कर बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। यही नही प्रदर्शन के साथ साथ यूनुस सरकार का पुतला भी फूँक कर लोगों ने जमकर नारेबाजी किया और विरोध जताया।
जिस तरह से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के ऊपर बड़े पैमाने पर अत्यचार किये जा रहे हैं भीड़ के द्वारा हिंदुओं की पिटाई की जा रही है और उन्हें सरेआम जला कर मार दिया जा रहा है
हिंदुओं के साथ हो रहे इस कृत्य के खिलाफ भारत का हिन्दू संगठन अब मुखर होने लगा है और भारत सरकार से इसपर आवाज उठाने एवं बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के संरक्षण करने की माँग करने लगा है

Janmat News 
