तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

थाना अकराबाद क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को रौंद दिया।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। थाना अकराबाद क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर जानबूझकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।