बहराइच: बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, बिल राहत योजना 2025–26 लागू

बहराइच की जनता को बड़ा लाभ मिल सकता है। जल्दी आए जल्दी पाए की यह योजना मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बिजली बिल राहत योजना 2025–26 के तहत लागू की गई है।

बहराइच: बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, बिल राहत योजना 2025–26 लागू
Published By- Diwaker Mishra

बहराइच से रिज़वान खान की रिपोर्ट

बहराइच/जनमत न्यूज़। उप्र के बहराइच जनपद के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। सहायक अभियंता विद्युत (SDO) शंभूनाथ ने बताया कि बहराइच की जनता को बड़ा लाभ मिल सकता है। जल्दी आए जल्दी पाए की यह योजना मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बिजली बिल राहत योजना 202526 के तहत लागू की गई है।

योजना के तहत बहराइच के उपभोक्ताओं का 100 प्रतिशत ब्याज पूरी तरह माफ किया जाएगा। साथ ही बकाया मूलधन में भी 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। घरेलू 2 किलोवाट तक और वाणिज्यिक 1 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

जितनी जल्दी पंजीकरण, उतना ज्यादा फायदा होगा। पहले चरण में सबसे अधिक छूट का प्रावधान है। उपभोक्ता बिजली विभाग के कार्यालय, जनसेवा केंद्र या uppcl.org पर पंजीकरण करा सकते हैं।