बरेली: मौलाना तौकीर के करीबी रिश्तेदार के बारात घर पर चला बुलडोजर, अवैध रूप से किया गया था निर्माण

BDA ने मौलाना तौकीर रज़ा के करीबी रिश्तेदार वाजिद बेग के बारात घर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी।

बरेली: मौलाना तौकीर के करीबी रिश्तेदार के बारात घर पर चला बुलडोजर, अवैध रूप से किया गया था निर्माण
Published By- Diwaker Mishra

बरेली से अनूप रायजादा की रिपोर्ट

बरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के बरेली जनपद में बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने आज मंगलवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी में स्थित पूर्व सपा पार्षद व मौलाना तौकीर रज़ा के करीबी रिश्तेदार वाजिद बेग के बारात घर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी।

बेग मैरिज हॉलके नाम से संचालित यह बारात घर बिना नक्शा स्वीकृति के अवैध रूप से निर्मित निर्माण बताया जा रहा है। इस सन्दर्भ में BDA उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. के नेतृत्व में टीम दोपहर को मौके पर पहुंची और बुलडोजर कार्रवाई प्रारंभ की गई।

BDA अधिकारियों के अनुसार, यह निर्माण प्राधिकरण से किसी भी प्रकार की स्वीकृति के बिना किया गया था। पहले भी नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन नियमों का पालन नहीं किया गया। 5 अक्टूबर को इस बारात घर को सील किया गया था।

इसके बावजूद निर्माण गतिविधियां जारी रहने की शिकायतें मिलने पर अब इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, 26 सितंबर को बरेली में हुई हिंसा के बाद प्रशासन अवैध निर्माणों और नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। इसी अभियान के तहत यह कदम उठाया गया है। हालांकि, प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ध्वस्तीकरण का आधार केवल अवैध निर्माण है, न कि किसी अन्य आरोप से जुड़ा कोई पूर्वाग्रह।

कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बारात घर के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाकर आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हलचल जरूर बढ़ी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इस बारात घर में हिंसा से संबंधित बैठकों का आयोजन हुआ था, हालांकि प्रशासन ने इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

BDA अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उनका दायरा केवल शहरी नियोजन और निर्माण नियमों के अनुपालन तक सीमित है। अवैध निर्माण पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रशासन द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले कई निर्माणों पर सख्त कदम उठाए जा चुके हैं। BDA का कहना है कि शहर के नियोजित विकास और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आवश्यक है।

शाम तक बारात घर के बड़े हिस्से को गिराए जाने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया जारी है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है।