सिंगर मासूम शर्मा ने '2 खटोले' गाना गाया, पुलिस ने माइक क्यों छीना, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली (जनमत): आजकल हमारे देश में सिंगर्स के लाइव कॉन्सर्ट्स का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। लोग अपने पसंदीदा गायकों के लाइव शो में शामिल होना पसंद करते हैं। हालांकि पहले भी सिंगर्स के लाइव शो होते थे, लेकिन अब इनका चलन और भी ज्यादा बढ़ चुका है। हाल ही में आपने देखा होगा कि कई लोग महंगे टिकट खरीदकर सिंगर्स के लाइव कॉन्सर्ट्स में जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक लाइव कॉन्सर्ट्स की बात क्यों कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के हाथ से माइक छीनते हुए नजर आ रही है।
पुलिस ने मासूम शर्मा से माइक इसलिए छीना क्योंकि वह हरियाणा सरकार द्वारा बैन किए गए गाने "2 खटोले" को गा रहे थे। वायरल वीडियो में मासूम शर्मा स्टेज पर खड़े होते हैं और उनके हाथ में एक पर्चा दिख रहा है। कई पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद होते हैं। मासूम शर्मा अपने फैंस से कहते हैं, "खटोला गाना नहीं गा सकता। ठीक है, सरकार ने मना कर दिया, दूसरा गाना गाओ। आज खटोला गाना मैं नहीं गाऊंगा, तुम गाओ।" इसके बाद मासूम शर्मा गाने की एक लाइन गाते हैं और फैंस उनके साथ गाने लगते हैं। लेकिन एक लाइन गाने के बाद पुलिस मासूम शर्मा का माइक छीन लेती है। एक दूसरे वीडियो में पुलिस को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि शो का समय खत्म हो गया है और लोगों से म्यूजिक बंद करने और घर जाने को कहा जा रहा है।
यह वायरल वीडियो गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क का है। अब आपको बताते हैं कि यह गाना क्यों बैन किया गया है। दरअसल, हरियाणा सरकार ने गन कल्चर के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कुछ गानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मासूम शर्मा का "2 खटोले" गाना उन्हीं बैन गानों में से एक है, जिसे गाने पर पुलिस ने उन्हें रोका। हरियाणा सरकार ने मासूम शर्मा के अन्य गानों को भी गन कल्चर के संदर्भ में बैन किया हुआ है। पुलिस ने मासूम शर्मा को इस शर्त पर छोड़ा कि अगर उन्होंने फिर से ऐसा किया, तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी जाएगी।
Published By: Satish Kashyap