स्मार्ट मीटर के विरोध में सपा का जोरदार प्रदर्शन

गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटरों के खिलाफ अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर को “सरकारी खून चुसवा स्मार्ट मीटर” करार देते हुए कहा कि यह गरीब जनता पर जुल्म है।

स्मार्ट मीटर के विरोध में सपा का जोरदार प्रदर्शन
REPORTED BY - AJEET SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

गोरखपुर/जनमत न्यूज। गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटरों के खिलाफ अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर को “सरकारी खून चुसवा स्मार्ट मीटर” करार देते हुए कहा कि यह गरीब जनता पर जुल्म है। विरोध प्रदर्शन में एक व्यक्ति को स्ट्रक्चर पर लिटाकर ड्रिप के सहारे स्मार्ट मीटर से खून चूसता हुआ प्रतीकात्मक दृश्य प्रस्तुत किया गया।

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले जो मीटर लगाए गए थे, वे सही थे लेकिन अब स्मार्ट मीटर लगाकर हजार-दो हजार के बिजली बिल को पांच हजार तक पहुंचा दिया गया है। अगर बिल जमा नहीं होता, तो ऑटोमेटिक लाइट काट दी जाती है। इससे महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही गरीब जनता और परेशान हो गई है। बच्चों की फीस तक भरने में दिक्कत हो रही है और ऊपर से यह खून चूसवा स्मार्ट मीटर जनता की कमर तोड़ रहा है।

सपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग और विजिलेंस के अधिकारी घर-घर छापेमारी कर एक-एक लाख रुपये तक की वसूली कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि स्मार्ट मीटर तत्काल हटाए जाएं और जनता को राहत दी जाए।

प्रदर्शन में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी लोग गोलघर से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस की शक्ल में पहुंचे और जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।