औरैया: दोहरे हत्याकांड के आरोप में पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज करने का विरोध, दिया ज्ञापन
औरैया जनपद में समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी दोहरे हत्याकांड के आरोपी कमलेश पाठक और उनके पुत्र पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में जिलाधिकारी औरैया और पुलिस अधीक्षक औरैया को ज्ञापन दिया गया।
औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट
औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद में समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी दोहरे हत्याकांड के आरोपी कमलेश पाठक और उनके पुत्र पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में जिलाधिकारी औरैया और पुलिस अधीक्षक औरैया को ज्ञापन दिया गया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकांत पाठक और समाजवादी पार्टी विधानसभा दिबियापुर से प्रबल दावेदार पल्लवी पाल के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। समाजवादी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता ज्ञापन देने के लिए साथ में मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के जेल में बंद नेता कमलेश पाठक पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का लगातार पुरजोर से विरोध कर रहे हैं।

Janmat News 
