फतेहपुर के जिला अस्पताल में लूट का साइकिल स्टैंड, मरीजों से तय रेट से दोगुनी वसूली
उप्र के फतेहपुर जिला अस्पताल से इस वक्त एक चौंकाने वाला और गंभीर मामला सामने आया है, जहां मरीजों और उनके तीमारदारों की मजबूरी को खुलेआम लूटा जा रहा था।
फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट
फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जिला अस्पताल से इस वक्त एक चौंकाने वाला और गंभीर मामला सामने आया है, जहां मरीजों और उनके तीमारदारों की मजबूरी को खुलेआम लूटा जा रहा था। जिला अस्पताल में संचालित साइकिल स्टैंड में लंबे समय से अनियमित वसूली की शिकायतें मिल रही थीं।
जिसके बाद आज सीएमएस ने औचक निरीक्षण कर हकीकत का पर्दाफाश कर दिया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि वाहन स्टैंड पर शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था। जहां नियमों के अनुसार साइकिल का शुल्क मात्र 2 रुपये और बाइक का शुल्क 5 रुपये निर्धारित है।
वहीं स्टैंड में तैनात कर्मचारी साइकिल के 5 रुपये और बाइक के 10 रुपये जबरन वसूल रहे थे और रसीद में जो शुल्क लिखी थी उसे भी मिटाया गया था। हर दिन सैकड़ों लोगों से अतिरिक्त वसूली कर मोटी रकम बनाई जा रही थी। यह अवैध वसूली कोई एक-दो दिन की नहीं, बल्कि लंबे समय से लगातार चल रही थी, जिससे साफ है कि पूरा सिस्टम सवालों के घेरे में है।

Janmat News 
