रोहिन बैराज का लोकार्पण करेंगे सीएम, अफसरों ने लिया जायजा

महराजगंज जिले के नौतनवा ब्लॉक के रतनपुर स्थित रोहिन नदी बैराज का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को करेंगे। इसके लिए आज जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने औचक निरीक्षण किया।

रोहिन बैराज का लोकार्पण करेंगे सीएम, अफसरों ने लिया जायजा

महराजगंज (जनमत) : महराजगंज जिले के नौतनवा ब्लॉक के रतनपुर स्थित रोहिन नदी बैराज का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को करेंगे। इसके लिए आज जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने औचक निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर उच्च अधिकारियों का मौका मुआयना जारी है। आज जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, एडीएम पंकज कुमार वर्मा और अन्य संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम और एसपी ने मौके पर हेलीपैड, मंच, बेरीकेटिंग, पूजा स्थल, पार्किंग, रोड मैप, सफाई सहित अन्य बिंदुओं की बारीकी से जांच की। जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, इसलिए सभी संबंधित लोग कार्य को शीघ्र पूरा करें। इस दौरान मुख्य अभियंता गंडक विकास कुमार सिंह, मुख्य अभियंता यांत्रिक उमेंद्र सिंह, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता विनोद कुमार वर्मा, सहायक अभियंता रमेश चंद्र, एसडीएम नवीन प्रसाद, तहसीलदार कर्ण सिंह, अवर अभियंता ओमेंद्र सिंह और मनीष कुमार भी मौके पर मौजूद थे।

Reported By: Vijay Chaurasiya 

Published By: Satish Kashyap