मैनपुरी में अवैध खनन का LIVE वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठे सवाल 

जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे दिन दहाड़े खुलेआम अवैध खनन करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,

मैनपुरी में अवैध खनन का LIVE वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठे सवाल 
REPORTED BY - GAURAV PANDAY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मैनपुरी/जनमत न्यूज। जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे दिन दहाड़े खुलेआम अवैध खनन करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई JCB मशीनें, ट्रैक्टर और डंपर अवैध खनन में लगे देखे जा सकते हैं।
बतादें कि केवल बेवर ही नहीं, थाना कोतवाली मैनपुरी, कुरावली, भोगांव और औंछा थाना क्षेत्रों में भी अवैध खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। खनन विभाग की चुप्पी इस अवैध कारोबार पर मिलीभगत की ओर इशारा करती है।
जिलाधिकारी अंजनी सिंह द्वारा बार-बार दिए गए सख्त निर्देशों के बावजूद खनन माफिया बेलगाम हैं। इसके साथ ही बेवर थाना प्रभारी अनिल कुमार की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि जिस क्षेत्र में खुलेआम अवैध खनन हो रहा है, वहां की पुलिस आंख मूंदे बैठी है।
बेवर क्षेत्र के ममुदिया रोड के पास अवैध खनन सबसे ज्यादा देखा जा रहा है, जहां बिना किसी रोक-टोक के खनन माफिया प्राकृतिक संसाधनों की लूट मचाए हुए हैं।

इस गंभीर मामले में जिलाधिकारी अंजनी सिंह से जब पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि "सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए हैं। यदि इसमें किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खनन माफियाओं के खिलाफ FIR दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।"
जनपद मैनपुरी में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। जनता और पर्यावरण, दोनों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को तुरंत हरकत में आना चाहिए।