बलरामपुर जिले में डेढ़ कुंटल खोया पकड़ा गया है

सहायक आयुक्त (खाद्य II ) गिरिजेश कुमार दुबे के निर्देशन में टीम ने यह कार्रवाई की।जानकारी के अनुसार, वीर विनय चौराहा स्थित बालाजी खोया भंडार के सामने डेढ़ कुंटल खोया बरामद किया

बलरामपुर जिले में डेढ़ कुंटल खोया पकड़ा गया है
REPORTED BY-GULAM NABI PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

- बलरामपुर जिले से बड़ी खबर डेढ़ कुंटल खोया पकड़ा गया है।आपको बता दे की सहायक आयुक्त (खाद्य II ) गिरिजेश कुमार दुबे के निर्देशन में टीम ने यह कार्रवाई की।जानकारी के अनुसार, वीर विनय चौराहा स्थित बालाजी खोया भंडार के सामने डेढ़ कुंटल खोया बरामद किया खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की और डेढ़ कुंटल खोया ज़ब्त कर लिया प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।