राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार और अपरेंटिस मेले का आयोजन, 35 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर
मेले में लगभग 100 से 150 युवाओं ने भाग लिया। इसमें से 35 अभ्यर्थियों को रोजगार और अपरेंटिस के लिए चयनित किया जाना है। जिनमें से 6 युवाओं को अप्रेंटिस के तहत और शेष 29 युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी दी जाएगी।

अयोध्या/जनमत न्यूज। राम पथ रोड बेनीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को रोजगार मेला और अपरेंटिस मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिवशक्ति एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड, त्रिभुवन एंटरप्राइजेज और अमृत बॉटलर्स जैसी तीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया।
मेले में लगभग 100 से 150 युवाओं ने भाग लिया। इसमें से 35 अभ्यर्थियों को रोजगार और अपरेंटिस के लिए चयनित किया जाना है। जिनमें से 6 युवाओं को अप्रेंटिस के तहत और शेष 29 युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी दी जाएगी।
अपरेंटिस के तहत चयनित युवाओं को 7 हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष की होगी। वहीं, रोजगार में चयनित युवाओं को शुरुआती वेतन 8,500 रुपये से 10,000 रुपये मासिक दिया जाएगा। प्रोबेशन अवधि पूरी करने के बाद युवाओं को कंपनी में स्थायी रूप से नियुक्त किया जाएगा।
संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें। इसी के तहत प्रत्येक माह रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। छोटे-बड़े मेले आयोजित कर कंपनियों और युवाओं को जोड़ा जाता है, जिससे पास आउट छात्र बेरोजगार न रहें और उन्हें बेहतर रोजगार मिल सके।