कानपुर में प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नी ने भतीजे संग मिलकर की पति की हत्या
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी...

कानपुर/जनमत: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पति, उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसी वजह से दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। हत्या के बाद पत्नी ने साजिश के तहत मातम का नाटक भी किया, लेकिन कॉल डिटेल और वैज्ञानिक जांच ने पूरा राज़ खोल दिया।
घटना साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मण खेड़ा गांव की है। 10 मई की रात ड्राइवर धर्मेंद्र पासी घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था, तभी उसकी हत्या कर दी गई। शुरू में पत्नी रीना और भतीजे सतीश ने अन्य लोगों पर झूठा आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, जिसके चलते दो निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया। बाद में पुलिस ने जब मामले की गहन जांच की तो पूरा सच सामने आ गया।
एडीसीपी महेश कुमार के मुताबिक, धर्मेंद्र की पत्नी रीना और उसके भतीजे सतीश के बीच अवैध संबंध थे। धर्मेंद्र कई बार दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ चुका था, जिससे वह उनके रास्ते का रोड़ा बन गया था। इसीलिए रीना और सतीश ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया।
जांच के दौरान घर के आंगन और बाथरूम में खून के निशान पाए गए। बेंजिडीन टेस्ट में पुष्टि हुई कि वहीं पर हत्या की गई थी। साथ ही, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से भी यह स्पष्ट हो गया कि घटना के समय रीना और सतीश के बीच लगातार बातचीत हो रही थी।
पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल की। रीना ने बताया कि उसने पहले धर्मेंद्र के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं। जब वह बेहोश हो गया, तो उसने टूटी चौखट की पट्टी से वार कर उसकी हत्या कर दी। सतीश ने हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए पूरे घर और बाथरूम की सफाई की।
डॉग स्क्वायड जांच में भी यही संकेत मिले। हत्या के तुरंत बाद पुलिस दबाव में आकर गांव के ही कुछ अन्य लोगों को जेल भेज चुकी थी। अब पुलिस उन निर्दोषों को 169 की प्रक्रिया के तहत रिहा करवाने जा रही है।