स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर डीएम सख्त, 5 एएनएम और 1 सीएचओ को बर्खास्तगी का नोटिस
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की।

महराजगंज/जनमत न्यूज। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की। बैठक में जननी सुरक्षा, टीकाकरण, एनसीडी और आयुष्मान भारत योजनाओं की गहन समीक्षा हुई। इस दौरान जिनकी लापरवाही सामने आई, उन पर तत्काल एक्शन लिया गया।
बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर 5 एएनएम और 1 सीएचओ को बर्खास्तगी का नोटिस जारी। फरेंदा में संस्थागत प्रसव की खराब प्रगति पर डीसीपीएम और बीसीपीएम को नोटिस। टीकाकरण में सुस्ती पर डीएम सख्त – 70% से कम प्रगति वाली एएनएम का इंक्रीमेंट रोका जाएगा, जबकि 80% से कम वालों को चेतावनी दी जाएगी।
आरबीएसके से लगातार मिल रही शिकायतों पर दंत चिकित्सक डॉ. नीरज सिंह की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी। पनियरा के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को एचबीएनसी भ्रमण न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।
डीएम संतोष कुमार शर्मा ने साफ कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में शिथिलता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जनहित से जुड़ी योजनाओं को गंभीरता से लागू किया जाए और प्रगति हर हाल में बेहतर हो।