भीषण आग से एक दर्जन से अधिक बोगी, बिटोरे हुए जलकर राख, किसानों को लाखों का नुकसान
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में आग ने आसपास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने स्वयं पानी के टैंकर और बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
बुलंदशहर/जनमत न्यूज। जनपद के खुर्जा देहात क्षेत्र के अगोरा अमीरपुर गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने तांडव मचा दिया। खेतों में रखी एक दर्जन से अधिक बोगियां और बिटोरे जलकर राख हो गए। अचानक लगी आग से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में आग ने आसपास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने स्वयं पानी के टैंकर और बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगातार एक घंटे तक फायर ब्रिगेड को फोन करने के बावजूद कोई मदद नहीं पहुंची। बाद में सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस हादसे में किसानों को लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच जाती तो नुकसान कम हो सकता था। घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई है। फायर विभाग और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Janmat News 
