पूर्व मंत्री कमलेश पाठक पर कथित फर्जी मुकदमों के विरोध में सर्व समाज का प्रतिनिधिमंडल सक्रिय

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

पूर्व मंत्री कमलेश पाठक पर कथित फर्जी मुकदमों के विरोध में सर्व समाज का प्रतिनिधिमंडल सक्रिय
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया से अरूण बाजपेयी की रिपोर्ट —

औरैया/जनमत न्यूज़। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ राजनीतिक नेता कमलेश पाठक पर दर्ज किए गए कथित फर्जी मुकदमों के विरोध में सर्व समाज का प्रतिनिधिमंडल एकजुट होकर सामने आया है। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

प्रतिनिधियों का आरोप है कि 71 वर्षीय कमलेश पाठक के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित हैं। उनका कहना है कि जमानत से ठीक एक दिन पहले नया मुकदमा दर्ज किया जाना कई सवाल खड़े करता है और यह कार्रवाई संदेहास्पद प्रतीत होती है। प्रतिनिधिमंडल ने इसे राजनीतिक उत्पीड़न का उदाहरण बताते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की।

ज्ञापन सौंपने के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कमलेश पाठक लंबे समय से सामाजिक और जनहितकारी कार्यों से जुड़े रहे हैं और क्षेत्र के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ऐसे में उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किया जाना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के भी खिलाफ है।

सर्व समाज के लोगों ने एक स्वर में मांग की कि सभी कथित झूठे मुकदमे समाप्त किए जाएं और कमलेश पाठक को न्याय दिलाया जाए। इस मुद्दे को लेकर औरैया सहित आसपास के जनपदों में भी रोष और असंतोष का माहौल देखा जा रहा है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।