Delhi Metro Fare Hike: अब सबसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए देने होंगे ₹64, जानें नए किराए के स्लैब

"Delhi Metro Fare Hike: DMRC ने 25 अगस्त 2025 से मेट्रो किराए में बढ़ोतरी कर दी है। अब लंबी दूरी की यात्रा के लिए देना होगा ₹64। जानें सभी नए किराए के स्लैब और पूरी डिटेल।"

Delhi Metro Fare Hike: अब सबसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए देने होंगे ₹64, जानें नए किराए के स्लैब
Published By- A.K. Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने किराए में मामूली बढ़ोतरी की है। DMRC ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से नई दरें लागू हो गई हैं।

नई फेयर पॉलिसी के तहत किराए में 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी अधिकतम 5 रुपये तक होगी। DMRC ने इसे "मिनिमल इन्क्रीज" बताया है।

नए किराए का स्ट्रक्चर (साधारण दिन)

दूरी के आधार पर संशोधित किराया इस प्रकार है:

  • 0-2 किलोमीटर: ₹10 → ₹11

  • 2-5 किलोमीटर: ₹20 → ₹21

  • 5-12 किलोमीटर: ₹30 → ₹32

  • 12-21 किलोमीटर: ₹40 → ₹43

  • 21-32 किलोमीटर: ₹50 → ₹54

  • 32 किलोमीटर से अधिक: ₹60 → ₹64

इस बदलाव के बाद सबसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए अब यात्रियों को ₹64 का भुगतान करना होगा

रविवार और नेशनल हॉलिडे पर भी संशोधित दरें लागू होंगी। इन दिनों के लिए किराया इस प्रकार होगा:

  • 0-2 किमी: ₹11

  • 2-5 किमी: ₹11

  • 5-12 किमी: ₹21

  • 12-21 किमी: ₹32

  • 21-32 किमी: ₹43

  • 32 किमी से अधिक: ₹54

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी किराए में ₹1 से ₹5 तक की बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाए जाने पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा:
"Metro किराया कैसे बढ़ गया? दिल्ली की भाजपा सरकार बताए- Metro के बोर्ड में दिल्ली सरकार के नॉमिनी ने किराया बढ़ाने का विरोध किया?, दिल्ली सरकार ने इस मामले में आवाज क्यों नहीं उठाई?"