हत्या प्रयास के दो शातिर अंतर्जनपदीय आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, दो फरार
नगर कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में रविवार देर शाम चमरौदा पुल के पास मुठभेड़ हुई। इसमें हत्या प्रयास के आरोपी दो शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके दो साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। नगर कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में रविवार देर शाम चमरौदा पुल के पास मुठभेड़ हुई। इसमें हत्या प्रयास के आरोपी दो शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके दो साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, भिखनापुर (थाना देल्हूपुर) निवासी एक वकील कचहरी से घर लौट रहा था। उसी दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उस पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया। इस मामले में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने विशेष टीमों का गठन किया।
एसपी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल और थाना प्रभारी नगर नीरज कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और दो आरोपियों को पैर में गोली लगी।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई— अमित उर्फ बऊवा पुत्र फूलचन्द्र निवासी उस्तापुर महमूदाबाद, झूंसी (प्रयागराज), उम्र लगभग 30 वर्ष। अजीत पुत्र हुकुमचन्द्र निवासी आर्य बाजार तोपखाना, कैण्ट नगर (प्रयागराज), उम्र लगभग 28 वर्ष। दोनों के कब्जे से 2 तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक ज़ायलो कार बरामद की गई।
अमित उर्फ बऊवा पर प्रयागराज व प्रतापगढ़ में हत्या प्रयास, धोखाधड़ी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट समेत 5 संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं अजीत पर प्रयागराज और प्रतापगढ़ में हत्या प्रयास व आर्म्स एक्ट समेत 4 मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।