जमीन विवाद को लेकर महिला पानी की टंकी पर चढ़कर किया घंटों हाई वोल्टेज हंगामा
गांव की निवासी शिवकुमारी पत्नी स्वर्गीय नन्हेंलाल वर्मा अपने विवादित भूखंड पर हो रहे निर्माण को रोकने की मांग को लेकर तहसील परिषद और कोतवाली के बीच स्थित पानी की ऊँची टंकी पर चढ़ गई।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के म्हाडा गांव में रविवार शाम जमीन विवाद को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। गांव की निवासी शिवकुमारी पत्नी स्वर्गीय नन्हेंलाल वर्मा अपने विवादित भूखंड पर हो रहे निर्माण को रोकने की मांग को लेकर तहसील परिषद और कोतवाली के बीच स्थित पानी की ऊँची टंकी पर चढ़ गई। महिला के टंकी पर चढ़ते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
जानकारी के अनुसार, शिवकुमारी का अपने पड़ोसियों से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस जमीन पर स्थगन आदेश की मांग की गई थी, लेकिन ग्राम न्यायालय ने उसे खारिज कर दिया। इसके बाद विपक्षी पक्ष ने रविवार को तेजी से निर्माण कार्य शुरू कर दिया। आरोप है कि उसी दौरान पट्टी कोतवाल गांव पहुंचे और कथित तौर पर निर्माण कार्य का समर्थन करते हुए विपक्षी पक्ष को महिला का विरोध करने पर उसे “गिराकर मार देने” तक की धमकी दे डाली।
इसी बात से आहत होकर महिला रविवार शाम करीब 5:30 बजे पानी की टंकी पर चढ़ गई और जमकर हंगामा करने लगी। उसने ऊपर से पुलिस और प्रशासन पर पक्षपात करने के गंभीर आरोप लगाए।
सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को समझाने का प्रयास किया। कई घंटों तक अधिकारी लगातार उसे नीचे उतरने की अपील करते रहे, लेकिन महिला किसी की बात सुनने को तैयार नहीं दिखी। इस दौरान मौके पर बड़ी भीड़ जमा हो गई और यातायात भी प्रभावित हुआ। फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और महिला को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास जारी हैं। घटना से पूरे इलाके में तनाव और चर्चा का माहौल बना हुआ है।