पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे दो लोग गिरफ्तार, दिल्ली में हाई कमीशन अधिकारी से थे जुड़े

दिल्ली में स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी के निर्देश पर भारत की जासूसी कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों को पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों से सूचनाएं देने के बदले पैसे मिलते थे।

पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे दो लोग गिरफ्तार, दिल्ली में हाई कमीशन अधिकारी से थे जुड़े
Published By: Satish Kashyap

दिल्ली (जनमत):दिल्ली में स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी के निर्देश पर भारत की जासूसी कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों को पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों से सूचनाएं देने के बदले पैसे मिलते थे।

पंजाब की मलेरकोटला पुलिस ने पहले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। उसकी पूछताछ के आधार पर एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली स्थित पाक हाई कमीशन से संबंधित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थे। उनके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं और इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।