शहीद सूबेदार को नमन, सेना ने घुसपैठियों को लौटाया, आतंकियों का नेटवर्क ध्वस्त

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की एक साजिश को नाकाम कर दिया है।

शहीद सूबेदार को नमन, सेना ने घुसपैठियों को लौटाया, आतंकियों का नेटवर्क ध्वस्त

नई दिल्ली (जनमत): भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की एक साजिश को नाकाम कर दिया है। इस ऑपरेशन के दौरान सेना के एक जांबाज़ जवान, सूबेदार कुलदीप चंद, शहीद हो गए। वे 9 पंजाब रेजिमेंट से जुड़े थे। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "जनरल ऑफिसर कमांडिंग और सभी रैंक सूबेदार कुलदीप चंद के अद्वितीय बलिदान को नमन करते हैं। उन्होंने 11 अप्रैल, 2025 की रात सुंदरबनी के केरी-बट्टल क्षेत्र में घुसपैठ रोधी कार्रवाई का नेतृत्व करते हुए प्राणों की आहुति दी।"

इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊँचाई वाले बर्फीले इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सेना के अनुसार, शुक्रवार को एक आतंकवादी को मार गिराया गया था, जबकि शनिवार को दो और आतंकवादी मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते थे। इन आतंकियों में से एक शीर्ष कमांडर सैफुल्ला भी था, जो बीते एक वर्ष से चेनाब घाटी क्षेत्र में सक्रिय था।

सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने अपने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘‘कठिन मौसम और चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थितियों के बावजूद, किश्तवाड़ के छतरू इलाके में जारी इस अभियान में दो और जैश आतंकियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन के दौरान एक AK राइफल, एक M4 राइफल और अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद की गई है।’’

बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन बुधवार को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद शुरू हुआ था, जो अब भी जारी है। इसके अतिरिक्त, उधमपुर ज़िले के बसंतगढ़ और रामनगर इलाकों में भी सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों के एक अन्य समूह को पकड़ने के लिए एक अलग अभियान चलाया जा रहा है, जो बुधवार से सक्रिय है।