दुकान में भीषण आग से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत, युवक गंभीर रूप से झुलसा
मकान मालिक शिव कुमार ने दीपावली की पूजा के बाद दीपक जलाया था, जिसके कुछ देर बाद ही आग भड़क उठी।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जिले के पचपेड़वा नगर पंचायत क्षेत्र में दीपावली की शाम हुई एक दर्दनाक घटना में दुकान में लगी भीषण आग से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। यह हादसा स्टेशन रोड स्थित रमजान की किराना दुकान में हुआ।
जानकारी के अनुसार, दीपावली की शाम करीब 6:30 बजे दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के समय दुकान पर रमजान का बेटा जाकिर (30 वर्ष) और उसका डेढ़ वर्षीय बेटा सुभान मौजूद थे। आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों झुलस गए। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
मकान मालिक शिव कुमार ने दीपावली की पूजा के बाद दीपक जलाया था, जिसके कुछ देर बाद ही आग भड़क उठी। बताया गया कि दुकान के मालिक रमजान उस समय किसी काम से बाहर गए थे। आग बुझाने और सामान बचाने की कोशिश में जाकिर गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि उसका मासूम बेटा सुभान की हालत बिगड़ने पर इलाज के दौरान मौत हो गई।
दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जाकिर को बहराइच रेफर कर दिया। उसकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और मातम का माहौल है। दीपावली की खुशियां इस दर्दनाक हादसे ने गम में बदल दीं।