किसानों की समस्याओं व वोट काटने को लेकर सपा महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
जिलाध्यक्ष सरोज यादव ने कहा कि किसान खाद को लेकर भारी दिक्कतों का सामना कर रहे है, जिसका समाधान शीघ्र होना चाहिए। उन्होंने वोट काटने और चुनाव में गड़बड़ी के मुद्दे पर भी चिंता जताई।

अयोध्या/जनमत न्यूज। समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरोज यादव के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब में एकत्र होकर किसानों की समस्याओं समेत अन्य मुद्दों को लेकर एसडीएम सदर को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सरोज यादव ने कहा कि किसान खाद को लेकर भारी दिक्कतों का सामना कर रहे है, जिसका समाधान शीघ्र होना चाहिए। उन्होंने वोट काटने और चुनाव में गड़बड़ी के मुद्दे पर भी चिंता जताई।
महिला मोर्चा द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में कई प्रमुख मांगें शामिल की गईं जिसमें सरकार द्वारा लागू किए गए एसआईआर को हटाया जाए। 18 हजार वोट काटने की जांच कराई जाए। किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाए। सिंचाई, पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वोट चोरी की घटनाओं पर तत्काल रोक लगे।
सरोज यादव ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर सरकार द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो अगली बार इससे भी बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा महिला मोर्चा का विरोध प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होगा, लेकिन किसानों और जनता की समस्याओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।