आलोक सिंह को लेकर धनंजय सिंह का बड़ा दावा; बोले- अखिलेश यादव क्षत्रिय विरोधी, करूंगा मानहानि का केस

उप्र के जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कोडीन कफ सिरप मामले में अपनी संलिप्तता से इंकार किया है। साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला।

आलोक सिंह को लेकर धनंजय सिंह का बड़ा दावा; बोले- अखिलेश यादव क्षत्रिय विरोधी, करूंगा मानहानि का केस
Published By- Diwaker Mishra

लखनऊ/जनमत न्यूज़। उप्र के जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कोडीन कफ सिरप मामले में अपनी संलिप्तता से इंकार किया है। साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। कहा कि अखिलेश क्षत्रिय विरोधी हैं, इसलिए इस प्रकरण में मेरा नाम घसीट रहे हैं। उन्होंने अखिलेश समेत उन्हें बदनाम करने वाले सभी लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है।

लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में धनंजय ने कहा कि जानबूझकर राजपूत समाज को टारगेट किया जा रहा है। इसका खामियाजा 2027 में अखिलेश यादव को भुगतना पड़ेगा। इस मामले की SIT, ED, पुलिस जांच कर रही है। मैंने खुद CBI से जांच कराने की मांग की है। जांच रिपोर्ट आ जाने दीजिए।

वहीं विधायक अभय सिंह पर पलटवार करते हुए माफिया बबलू श्रीवास्तव और मुख्तार अंसारी का करीबी होने का आरोप लगाया। धनंजय ने बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह के साथ पारिवारिक रिश्ते होने की पुष्टि की लेकिन, उसके कारोबार और फर्मों की कोई जानकारी होने से मना कर दिया।

आलोक सिंह और अमित सिंह टाटा की रिमांड मंजूर

कफ सिरप सिंडिकेट के सरगना शुभम जायसवाल के साथ तस्करी करने वाले बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित सिंह टाटा से STF पूछताछ करेगी। राजधानी स्थित CJM कोर्ट ने दोनों की शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर की है।

बता दें कि शुभम के साथ फर्जी फर्मों के जरिए सिरप की तस्करी करने के आरोप में वाराणसी निवासी अमित और चंदौली निवासी बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को गिरफ्तार किया गया था। दोनों ने पूछताछ सहयोग नहीं किया।

इसी वजह से STF ने कोर्ट से पूछताछ की अनुमति मांगी थी। अब STF दोनों से सिंडिकेट के नेटवर्क, दुबई फरार होने, राजनेताओं और माफिया से संबंधों के संबंध में पूछताछ होगी। बता दें कि आलोक सिंह, शुभम, अमित सिंह और फरार विकास सिंह नरवे पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी बताए जाते हैं।