एसपी ने डायल-112 की 12 नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि इन वाहनों के संचालन से पुलिस बल को घटनास्थल पर त्वरित, सटीक और समयबद्ध पहुंच सुनिश्चित करने में विशेष सहायता मिलेगी।

एसपी ने डायल-112 की 12 नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट —

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जनपद को प्राप्त डायल-112 की 12 नवीन वाहनों को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये सभी वाहन उन पुरानी गाड़ियों के स्थान पर उपलब्ध कराए गए हैं, जो निर्धारित सेवा अवधि पूरी कर कंडम श्रेणी में आ चुकी थीं। नई गाड़ियों के शामिल होने से जनपद पुलिस की फुट पेट्रोलिंग क्षमता, आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र, तथा रिस्पॉन्स टाइम में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि इन वाहनों के संचालन से पुलिस बल को घटनास्थल पर त्वरित, सटीक और समयबद्ध पहुंच सुनिश्चित करने में विशेष सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई मोबाइल इकाइयों के जुड़ने से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पुलिस की मौजूदगी और अधिक प्रभावी तथा सुलभ होगी।

अधिकारियों के अनुसार, नई गाड़ियों के आने से डायल-112 की इवेंट रिस्पॉन्स क्षमता, आपातकालीन घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई, तथा थाना मोबाइल इकाइयों के समन्वय में भी महत्वपूर्ण सुधार होगा।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि भविष्य में जनपद में संचालित पुरानी, अक्रिय या कंडम वाहनों को क्रमवार रिप्लेसमेंट योजना के तहत बदला जाता रहेगा, जिससे पुलिसिंग प्रणाली लगातार आधुनिक और मजबूत होती रहेगी।

कार्यक्रम में डायल-112 प्रभारी दौलत यादव, प्रतिसार निरीक्षक राजीव राय, तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को जनसेवा के प्रति अपनी संवेदनशीलता, तत्परता और प्रतिबद्धता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।